भारतीय अंतरिक्ष संघ की पीएम मोदी ने की शुरुआत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष संघ की शुरुआत कर दी। अपने वर्चुअल लॉन्च इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार अब स्पेस सेक्टर की संचालक नहीं बनी रह सकती, बल्कि हम इस क्षेत्र के लिए संबल प्रदान करने वाली ताकत बन सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसी कड़ी में सरकार की नीतियां अब प्राइवेट स्पेस सेक्टर में नवोन्मेष को बढ़ावा देंगी। इसरो की सुविधाएं अब प्राइवेट सेक्टर को भी मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस भाषण से यह काफी हद तक साफ हो गया है कि भविष्य में सरकार एक सीमित स्तर तक ही अंतरिक्ष अभियानों में निवेश करेगी। यह मॉडल बिल्कुल यूरोपीय और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की तर्ज पर होगा, जो कि खुद मिशन लॉन्च करने से ज्यादा अब निजी क्षेत्र की कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट देकर अपने अभियान पूरे कराती हैं। ऐसे में यह जानना बेहद अहम है कि आईएसपीए आखिर है क्या और भारत में ऐसे संघ की स्थापना की जरूरत क्यों पड़ी?