इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने की उठी मांग, PM मोदी को भेजी गई चिट्ठी

Jamal Siddiqui: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर दिल्ली के इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ किया जाए, यही भारत के शहीदों क़ो सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

जमाल सिद्दीकी ने लेटर में क्या लिखा?

जमाल सिद्दीकी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखें गए पत्र में कहा गया है कि आपके नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी हैं. जिस प्रकार से आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांता एवं लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है और गुलामी के दाग मिटाए गए है, इससे पूरे भारत में खुशी है.

उन्‍होंने आगे लिखा कि आपने क्रूर मुगल औरंगज़ेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर ए.पी.जे. कलाम रोड किया, इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति लगाई और राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करके भारत की संस्कृति से जोड़ा है. ऐसे ही इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की कृपा करें.

देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि

सिद्दीकी ने कहा कि इंडिया गेट को भारत माता द्वार करने से उस स्तंभ पर दर्ज हज़ारो शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. ऐसे में आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रस्ताव पर विचार कर भारत माता द्वार करने की कृपा करें. धन्यवाद.’

क्या है इंडिया गेट?

बता दें कि इंडिया गेट को अखिल भारतीय युद्ध स्मारक के नाम से भी जाना जाता था. जहां शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है. साथ ही हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां परेड भी निकाली जाती है, जहां तीनों सेनाओं के कमांडर परेड निकालते हैं. इस दौरान देश के सभी राज्यों के सांस्कृतिक कार्यकर्मों की विभिन्न प्रकार की झांकियां यहां देखने को मिलती हैं. दिल्ली घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए भी इंडिया गेट पसंदीदा जगह है.

इसे भी पढें:-Delhi Election 2025: चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *