जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के लिए मेट्रो की सुविधा जल्द उपलब्ध कराने की योजना है। इसे अगले हफ्ते तक मंजूरी देने की कोशिश की जाएगी। यह बात पेट्रोलियम, प्रकृतिक गैस, आवास एवं शहरी मामलों के विभाग के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जम्मू में गुरुवार को कही। केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए गैस पाइप लाइन राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता है और हम सुनिश्चित करेंगे कि वर्ष 2024-25 यहां पहुंच जाए। फिलहाल देश में 19000 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है और अगले चार माह में चार हजार किलोमीटर और पाइप लाइन बिछाने की योजना है। पुरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2004-14 तक निर्माण भवन के भीतर ही योजनाएं बनाईं। टेंडर लाए और काम किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में सात गुणा अधिक केंद्रीय योजनाओं पर काम किया गया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 2004-2014 तक के कार्यकाल में पेट्रोल के दाम पर डिरेगुलेट किया, यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार की तरह दाम लिया। 2005 में एक लाख 40 हजार करोड़ के ऑयल बांड लिए गए, जिनका कार्यकाल 15 वर्ष का था और 2020 से इसके लिए सालाना 20 हजार करोड़ वापस करना पड़ रहा है। कांग्रेस की असंतुलित नीतियों से भविष्य की पीढ़ी के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। पेट्रोल पर केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर पर टैक्स लगाती हैं।