मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश की 14 साल पुरानी लाड़ली लक्ष्मी योजना का विस्तार किया गया हैै। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू की। उन्होंने बताया कि इसमें लाड़लियों को कॉलेज में भर्ती होने पर 25 हजार रूपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना एक अप्रैल 2007 को शुरू की गई थी। योजना की लाभांवित बालिकाओं को अब कॉलेज में एडमिशन लेने पर 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके अलावा डॉक्टरी यानी एमबीबीएस, इंजीनियरिंग यानी बीई और भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) व प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में पढ़ने वाली ‘लाड़ली लक्ष्मी’ की पूरी फीस अब राज्य सरकार भरेगी। दरअसल यह योजना उन बेटियों के लिए हैं जो योजना की हितग्राही होकर अगले तीन सालों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ा सकती हैं। जब वे कॉलेजों में जाएंगी तो उन्हें आर्थिक परेशानी न हो इसलिए योजना का दायरा बढ़ाया गया है। पहले यह स्कूली शिक्षा तक ही सीमित थी। लाड़ली लक्ष्मियों का करियर काउंसलिंग, ट्रेनिंग, कोचिंग, जन्म के समय प्रमाण पत्र, पोषण और टीकाकरण किया जाएगा। जिन गांवों में ज्यादा बेटियां होंगी, उन्हें ‘बेटी फ्रेंडली’ गांव घोषित किया जाएगा। निजी क्षेत्रों में रोजगार, पेशेवर प्रशिक्षण के अलावा उद्योग स्थापित करने वाली लाड़लियों को प्रशिक्षण से लेकर बैंकों से कर्ज दिलाने के इंतजाम भी सरकार करेगी।