जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बनेंगे दो और पर्यटन स्थल
जम्मू-कश्मीर। दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस-वे और जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे परियोजनाओं से जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को पंख लगने जा रहे हैं। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर रामबन और श्रीनगर जिलों में हाईवे टूरिज्म के तहत पटनीटॉप की तर्ज पर पर्यटन स्थल विकसित होंगे। हाईवे अथॉरिटी ने जगह चिह्नित कर ली हैं। अब कंसलटेंट नियुक्त कर डीपीआर तैयार की जा रही है। बनिहाल-काजीगुंड टनल के पास 100 कनाल जमीन पर होटल, कन्वेंशन सेंटर, मोटल, रेस्टोरेंट्र, डारमेट्री, अस्पताल और पार्किंग की सुविधा बनेगी। इसी तरह से श्रीनगर जिले में भी प्राकृतिक सौंदर्य से भरे लसजन में हाईवे टूरिज्म की दृष्टि से सुविधाएं दी जाएंगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय अधिकारी रोहिन गुप्ता ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर दो जगह चिह्नित की गई हैं। यहां पर व्यावसायिक और पर्यटन गतिविधियों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। साइट को फाइनल कर लिया गया है। अब कंसलटेंट से डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। डीपीआर में हाईवे टूरिज्म के तहत आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी।