जम्मू विवि में पीजी दाखिले के लिए सात दिसंबर को जारी होगी पहली मेरिट सूची
जम्मू-कश्मीर। जम्मू विश्वविद्यालय में मंगलवार सात दिसंबर को पीजी में दाखिला प्रक्रिया शुरू होंगे। स्नातक की मेरिट के आधार पर छात्रों को दाखिला मिलेगा। जिन छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है, विश्वविद्यालय उनकी मेरिट सूची तैयार कर रहा है। कोरोना महामारी के चलते विवि ने दाखिले के लिए दो साल से लिखित परीक्षा नहीं करवाई है। अब मेरिट के आधार पर ही दाखिला दिया जा रहा है। अकादमिक मामलों के डीन प्रो. नरेश पाधा ने बताया कि मंगलवार सात दिसंबर को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद खाली सीटों के हिसाब से काउंसलिंग करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर से कक्षाएं शुरू करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए प्रवेश प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके। बताया कि दाखिला प्रक्रिया एक माह के भीतर पूरी की जाएगी।