JEE Main: दूसरे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दोबारा शुरू

एजुकेशन। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 के दूसरे चरण यानी अप्रैल सत्र के आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया को दोबारा से शुरू कर दिया है। उम्मीदवार JEE  Main 2023 के दूसरे चरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने आवेदन के लिए उम्मीदवारों को दो दिनों और मौका दिया है।

इन दो दिनों तक करें आवेदन :-

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जईई मेन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 और 16 मार्च के लिए फिर से खोल दिया है। उम्मीदवार जेईई मेन 2023 के दूसरे चरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट-jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।  जेईई मेन के लिए पिछली आवेदन विंडो 12 मार्च को बंद कर दी गई थी और सुधार विंडो 14 मार्च रात 9 बजे तक खुली थी।

परीक्षा छह से 12 अप्रैल तक :-

JEE  Main  अप्रैल सेशन की परीक्षा छह अप्रैल से 12 अप्रैल के मध्य 10 शिफ्टों में संपन्न होगी। जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा खत्म होने के बाद आंसर की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसके बाद जेईई एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। शीर्ष दो लाख 50 हजार ऑल इंडिया रैंक वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड में आवेदन के लिए पात्र होंगे।

JEE Advanced परीक्षा मई में होगी :-

इस वर्ष जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा चार मई, 2023 को आयोजित की जानी प्रस्तावित है। आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जेईई एडवांस्ड के लिए परीक्षा केंद्र अप्रैल के आखिरी सप्ताह में एवं एडमिट कार्ड मई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा के लिए गत वर्ष के मुकाबले करीब सवा लाख स्टूडेंट ज्यादा आवेदन कर चुके है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *