जम्मू-कश्मीर। कश्मीर घाटी के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। आज आतंकियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर गोलियां चला दीं और हमला कर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन संजय शर्मा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलवामा के अचन इलाके के रहने वाले संजय शर्मा पुत्र काशीनाथ शर्मा (उम्र करीब 40 वर्ष) रविवार को किसी काम से बाजार जा रहे थे। इस दौरान दो आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि संजय शर्मा बैंक सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते थे। उधर, पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।
इस घटना के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने संजय पंडित की मौत पर गहरा दुख जताया। उमर ने कहा कि वे इस आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं और उनके प्रियजनों के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं। यह हमला कश्मीर में टारगेट किलिंग की सीरिज में एक और घटना है। आतंकवादियों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उनके लिए मानव जीवन कोई मायने नहीं रखता है। उमर ने कहा कि सुरक्षाबल दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे। किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।