Mahakumbh: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सप्ताह के भीतर ही दूसरी बार प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने शुक्रवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के सभा स्थल का भी निरीक्षण किया.
हालांकि इससे पहले उन्होंने मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय हॉस्पिटल की तैयारियों को सराहा. सीएम योगी ने आईसीयू वार्ड के एआई सिस्टम को भी देखा. मुख्यमंत्री योगी ने निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा समय आईसीयू वार्ड में बिताया. इसी बीच उन्होंने वेंटिलेशन हॉस्पिटल में वेंटिलेशन बढ़ाने का निर्देश दिया.
15 दिनों में सीएम का तीसरा दौरा
बता दें कि आज से पहले सात दिसंबर को भी मुख्यमंत्री संगम नगरी पहुंचे थें. वहीं, 27 नवंबर को भी वह आए थें. ऐसे में 15 दिनों में प्रयागराज का उनका यह तीसरा दौरा है. दरअसल, गंगा नदी के फ्रंट रोड समेत महाकुंभ के कई अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं.
इन जगहों का किया निरीक्षण
ऐसे में गुरुवार को मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन मैदान पर उतरा. यहां से वह महाकुंभ क्षेत्र के परेड मैदान में बने केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. फिर किला घाट और वहां बनी जेटी का निरीक्षण किया. इसके बाद संगम नोज पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. योगी ने अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढें:- कल प्रयागराज से PM Modi विश्व को देंगे महाकुंभ का आमंत्रण, 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण