केबीसी के शो में धमाल मचाने वाले अरुणोदय शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर से की मुलाकात
हिमाचल प्रदेश। केबीसी के शो में धमाल मचाने वाले शिमला के नौ साल के अरुणोदय शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की। उन्हें अपने हाथ से मिठाई खिलाई। अरुणोदय ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बताया कि वह वहां पर पहाड़ी नाटी पर भी नाचा। अरुणोदय शर्मा अपने पिता जगदीश शर्मा और माता ममता पाल के साथ सीएम जयराम ठाकुर से मिले। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें पूछा कि वहां कैसा रहा। इस पर अरुणोदय बोले कि जब चयन हुआ तो अंदर से खुशी हुई। वह पहाड़ी नाटी पर नाचे और हिमाचल के बारे में काफी बातें कीं। अमिताभ बच्चन से मिलना हुआ। यह बहुत अच्छा लगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जब पूछा कि आगे कहां तक पहुंचे। इस पर अरुणोदय बोला कि उसने काफी सारी बातें कीं। 12 लाख 50 हजार रुपये जीते। सीएम ने जब पूछा कि इतने सारे पैसे का वह क्या करेंगे तो उन्होंने बताया कि ये पैसे उन्हें 18 साल की उम्र में मिलेंगे। तब तक वह सोच ही लेंगे। अरुणोदय के पिता जिला कोषाधिकारी जगदीश शर्मा ने भी सीएम को बताया कि यह पैसे उसे 18 साल बाद ही मिलेंगे। तब तक उसके नाम से सुरक्षित रहेंगे। अरुणोदय ने बताया कि उसने 12 प्रश्नों के उत्तर दिए हैं। शिमला में वह सेंट एड्वर्ड्स स्कूल में पढ़ते हैं। अरुणोदय ने सीएम जयराम ठाकुर के पांच छुए। जब सीएम ने पूछा कि क्या पढ़ाई बहुत करते हो, तो वह बोला कि बहुत पढ़ाई नहीं, वह सामान्य अध्ययन ही करता है।