ब्यूटी टिप्स। सर्दी के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए लोग अलग-अलग फेस मास्क ट्राई करते हैं। ऐसे में कुछ लोग स्किन केयर के लिए मार्केट बेस्ड फेस मास्क लगाना पसंद करते हैं। तो कई लोग होममेड नेचुरल फेस मास्क को ज्यादा तवज्जो देते हैं। विंटर स्किन केयर ट्रीटमेंट में फेस मास्क लगाते समय लोग अक्सर कुछ चीजों को अवॉइड कर देते हैं। इससे आपकी त्वचा पर फेस मास्क के मैक्सिमम फायदे देखने को नहीं मिलते हैं। ऐसे में सर्दियों के दौरान फेस मास्क लगाने के कुछ आसान टिप्स फॉलो करके आप आसानी से त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकते हैं।
विटामिन सी का करें इस्तेमाल:-
सर्दियों के दौरान धूप में निकलने या त्वचा पर ज्यादा मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन पर टैनिंग होने लगती है। जिससे आपकी त्वचा डल और ड्राई नजर आती है। ऐसे में विटामिन सी का फेस मास्क लगाकर आप न सिर्फ त्वचा को टैनिंग से छुटकारा दिला सकते हैं बल्कि स्किन का नेचुरल ग्लो भी मेंटेन रख सकते हैं।
मॉइश्चराइजिंग तत्वों की लें मदद:-
सर्दियों में फेस मास्क बनाते समय मॉइश्चराइजिंग तत्वों का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसे में आप विटामिन ई ऑयल, बादाम का तेल या जैतून का तेल मिलाकर फेस मास्क बना सकते हैं। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहेगी और सर्दियों में आपकी स्किन ड्राईनेस का शिकार नहीं होगी।
गर्म पानी को करें अवॉइड:-
सर्दियों में फेस मास्क रिमूव करने के लिए ज्यादातर लोग गर्म पानी से चेहरा धोना पसंद करते हैं। हालांकि गर्म पानी स्किन की ड्राइनेस को ट्रिगर करने का काम करता है। ऐसे में फेस मास्क छुड़ाने के लिए नार्मल पानी का इस्तेमाल बेस्ट रहता है। वहीं आप गुनगुने पानी से भी फेस वॉश कर सकते हैं।
ज्यादा देर तक न लगाएं फेस मास्क:-
सर्दियों में कुछ लोग लम्बे समय तक फेस मास्क लगाकर रखते हैं। ऐसे में सूखने के बाद फेस मास्क छुड़ाने के लिए आपको स्किन रब करनी पड़ती है। जिससे आपकी त्वचा पर जलन और खुजली हो सकती है। इसलिए 10-15 मिनट बाद फेस मास्क को छुड़ाना बेहतर रहता है।
मॉइश्चराइजर अप्लाई करें:-
फेस मास्क छुड़ाने के बाद लोग अक्सर मॉइश्चराइजर को अवॉयड कर देते हैं। जिससे त्वचा ड्राई और डल हो जाती है। ऐसे में त्वचा का निखार बरकरार रखने के लिए किसी अच्छे मॉइश्चराइजर का चुनाव करें। इससे आपकी स्किन सर्दियों में भी हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनी रहेगी।