कोच्चि। सिल्वरलाइन सेमी-हाईस्पीड-रेल प्रोजेक्ट पर लगी रोक को केरल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने हटा दिया है। हाईकोर्ट ने इस बारे में एकल पीठ का फैसला पलट दिया। वही एकल पीठ ने प्रोजेक्ट की सर्वे प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। सिल्वरलाइन सेमी-हाईस्पीड-रेल प्रोजेक्ट केरल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
केरल सरकार ने खंडपीठ के समक्ष एकल पीठ के फैसले को चुनौती दी थी। बड़ी पीठ ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पेश करने के एकल पीठ के निर्देश को भी खारिज कर दिया। इस प्रोजेक्ट में केरल के कोसरगोद को राजधानी तिरुवनंतपुरम से जोड़ा जाएगा।
राज्य सरकार व रेलवे मिलकर एक सेमी हाई-स्पीड रेलवे कॉरिडोर का निर्माण करेंगे। प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की मंजूरी दी जा चुकी है। इस परियोजना का मकसद राज्य के उत्तरी और दक्षिणी छोर के बीच यात्रा के समय को कम करना है। 63,941 करोड़ रुपये की अनुमानित परियोजना को सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार का सबसे बड़ा बुनियादी ढांचागत उपक्रम माना जा रहा है।