नई दिल्ली। किआ इंडिया ने कंपनी के बहुप्रतीक्षित मॉडल किआ कारेन्स का स्केच जारी किया है। कंपनी अपनी इस एसयूवी का 16 दिसंबर 2021 को वर्ल्ड प्रीमियर करने वाली है। शानदार इंटीरियर, स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स, बोल्ड एक्सटीरियर और तीसरी पंक्ति में बैठने वाले सभी लोगों के लिए अच्छा स्पेस लेकर आने वाली किआ कारेन्स भारत में मनोरंजक वाहनों की एक नई श्रेणी स्थापित करने के लिए तैयार है। किआ कारेन्स को उन आधुनिक भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित और डिजाइन किया गया है जो एक साथ घुमने-फिरने का आनंद लेना चाहते हैं। किआ कारेन्स ने भारत में कंपनी की नए डिजाइन फिलॉसफी ‘ओपोजिट्स यूनाइटेड’ की शुरुआत की है। यह बोल्ड डिजाइन प्रकृति और मानवता में पाए जाने वाले विरोधाभासों से प्रेरित है। डिजाइन फिलॉसफी पांच मजबूत खंभों-बोल्ड फॉर नेचर, जॉय फॉर रीजन, पावर टू प्रोग्रेस, टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ और टेंशन फॉर सेरेनिटी पर आधारित है। कैरेंस का डिजाइन ‘बोल्ड फॉर नेचर’ थीम पर आधारित है और ब्रांड की नई डिजाइन दिशा से जुड़ते हुए प्रकृति की पूर्णता और सादगी का नजराना है। किआ कारेन्स, कंपनी की अनूठी और पावरफुल डिजाइन लैंग्वेज को प्रदर्शित करता है, जो इसके चरित्र में ताजगी को दर्शाता है। कार का बाहरी हिस्सा हाई-टेक स्टाइलिंग दर्शाता है, जिसमें आगे की ओर Kia का यूनिक टाइगर फेस डिजाइन, आकर्षक रूप से हाइलाइट किया गया इनटेक ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) शामिल हैं। यह सभी एक साथ मिलकर इसे एक मजबूत और प्रभावशाली लुक देते हैं। इसकी एसयूवी जैसी साइड प्रोफाइल एक मस्कुलर, मजबूत और परिष्कृत शैली को रेखांकित करती है।