ब्रिटेन। किंग चार्ल्स तृतीय ने ब्रिटेन के महाराजा के रूप में शनिवार शाम शपथ ग्रहण की। किंग चार्ल्स तृतीय ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं, चार्ल्स, परमेश्वर की उपस्थिति में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से यह स्वीकार करता हू, गवाही देता हू, और घोषणा करता हूं कि मैं एक विश्वासयोग्य प्रोटेस्टेंट हूं, और यह कि मैं उन अधिनियमों के सच्चे इरादे के अनुसार काम करूंगा जो सिंहासन पर प्रोटेस्टेंट उत्तराधिकार को सुरक्षित करते हैं और कानून के अनुसार अपनी सर्वोत्तम शक्तियों के तहत उक्त अधिनियमों को बनाए रखूंगा।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ट्रूडो पैदल चलकर वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचे। इसके अलावा प्रिंस हैरी और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ती भी वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचे।
इस मौके पर वेस्टमिंस्टर एबे में संगीतमय माहौल के बीच दुनिया के कोने-कोने से कई मेहमान पहुंचे। एबे के बाहर कतारबद्ध खड़े सेना के जवानों शाही परिवार के सदस्यों और विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया।