कोलकाता। सात दिवसीय कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का रंगारंग समापन हो गया। नंदन के रविंद्र सदन में आयोजित समापन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में गोल्डन बंगाल रॉयल टाइगर अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट फिल्म का पुरस्कार स्पेन की फिल्म ‘अपॉन एंट्री’ और बांग्लादेश की ‘द गोल्डन विंग्स ऑफ वाटरकॉक्स’ को मिला।
पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरुप विश्वास और रितुपर्ण सेनगुप्ता ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जब बेस्ट डायरेक्टर की घोषणा हुई, तो अर्जेंटीना के डायरेक्टर ने मेसी की जर्सी पहनी और पुरस्कार ग्रहण किया। कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 15 दिसंबर से शुरू हुआ था। इसमें 42 देशों के कुल 183 फिल्में दिखाई गईं।
इस मौके पर मंत्री विश्वास ने कहा, कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में इतने दर्शक आए कि ऐसा लगा जैसे दुर्गापूजा का उत्सव हो। उन्होंने कहा, विश्व के किसी भी फिल्मोत्सव में इतनी भीड़ देखने को नहीं मिलती। सिने प्रेमियों का यह प्यार ही है, जो कोलकाता को संस्कृति की राजधानी बनाती है। समापन समारोह में मंत्री इंद्रनील सेन, शांतनु बसु, राज चक्रवर्ती सहित गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।