लद्दाख में बीआरओ ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सड़क
नई दिल्ली। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची मोटर कार चलाने लायक सड़क बनाकर कमाल किया है। यह सड़क लद्दाख के उमलिंगला दर्रे में 19,024 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है। इस सड़क का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को गिनीज बुक की ओर से सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक (डीजीबीआर) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी को इस सड़क के निर्माण और ब्लैकटॉपिंग के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।