Lenovo ने ThinkPhone को CES में किया रिवील

गैजेट्स। लेनोवो के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड Motorola ने अपने बिजनेस-ग्रेड स्मार्टफोन ThinkPhone को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में रिवील कर दिया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसे मोटोरोला ने Lenovo ThinkPad लैपटॉप की तरह डिजाइन किया गया है। फोन को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से बनाया गया है और इसके फ्रंट में Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिलता है। ThinkPhone को “बिजनेस-ग्रेड” स्मार्टफोन के रूप में बाजार में उतारा जा रहा है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। आइए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…

कीमत :-  

lenovo ने ThinkPhone की कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की है। यह आने वाले महीनों में अमेरिका, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के चुनिंदा देशों में लॉन्च हो सकता है। कंपनी फोन की लॉन्चिंग के दौरान इसकी अन्य डिटेल का खुलासा कर सकती है।

स्पेसिफिकेशन :-  

ThinkPhone में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें सेंट्रली अलाइंड होल पंच कटआउट है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है और दावा किया गया है कि यह 1.25 मीटर से भी गिरने पर खराब नहीं होता। स्मार्टफोन में Aramid फाइबर बैक पैनल और एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम है। फोन में MIL-STD 810H सर्टिफाइड है।

यह स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन के साथ 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। lenovo ThinkPhone  Microsoft 365, Outlook और Teams मोबाइल एप्स के साथ आता है, जो इसमें पहले से लोड हैं। फोन में मोटोरोला की थिंकशील्ड का प्रोटेक्शन है, जो फोन को मैलवेयर, फिशिंग, नेटवर्क हमलों से प्रोटेक्‍ट करता है।

कैमरा और बैटरी :-

lenovo ThinkPhone के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ f/1.8 अप्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर है। फोन में माइक्रो विजन के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। lenovo ThinkPhone में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 68 वाट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 15 वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *