जम्मू-कश्मीर। एलजी मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ यात्रा, 2023 संबंधी सभी कार्यों की शीघ्र तैयारी और आवंटन को मार्च तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यात्रा के दौरान यात्री निवास की क्षमता बढ़ाने पर काम किया जाएगा। यात्रा ट्रैक के दोनों हिस्सों के जीर्णोद्धार और रखरखाव को कुशल एवं समय पर निपटाने के लिए बीआरओ को काम सौंपा गया है। एलजी मनोज सिन्हा ने शनिवार को नई दिल्ली में बोर्ड की 43वीं बैठक में आगामी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।
एलजी मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ यात्रा 2022 के सफल आयोजन के लिए संबंधित हितधारकों की सराहना की। उन्होंने चालू और आगामी परियोजनाओं पर चर्चा की। प्रशासन भक्तों के लिए परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यात्री निवास क्षमता का विस्तार किया जा रहा है, जिसका अगली यात्रा में श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।
स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर नई दिल्ली के प्रोफेसर मंदीप सिंह ने गांव मजीन, जम्मू में बनने वाले यात्री निवास और आपदा प्रबंधन केंद्र के परियोजना प्रस्ताव पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी। बोर्ड के अन्य सदस्यों ने यात्रा संबंधी अपने सुझाव दिए। बता दें कि वर्ष 2022 में साढ़े तीन लाख से अधिक यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे, हालांकि प्रशासन के दावे के मुताबिक यह आंकड़ा कम रहा था। बैठक में बोर्ड सदस्यों में स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, डीसी रैना, कैलाश मेहरा साधु, केएन राय, केएन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।