Lok Sabha Election: छठे चरण में सुबह 11 बजे तक 25.76% हुई वोटिंग, जानिए यूपी-बिहार का मतदान प्रतिशत

Lok Sabha Election: 18वें लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम का कुल सात चरणो में आयोजित किया गया है, जिसमें आज छठे चरण की वोटिंग की जा रही है. इस चरण में कुल  8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान किया जा रहा है, जिसके लिए कुल 900 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक है.

दस चरण में सुबह 11 बजें तक 25.76 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. वहीं, सबसे अधिक मतदान पंश्चिम बंगाल में हुए है. जबकि सबसे कम वोटिंग प्रतिशत ओडिशा का है.

सुबह 11 बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत
  • यूपी 27.06%
  • ओडिशा 21.30%
  • जम्मू कश्मीर 23.11%
  • झारखंड 27.80%
  • पश्चिम बंगाल 36.88%
  • बिहार 23.67%
  • दिल्ली एनसीआर 21.69
  • हरियाणा 22.09%
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान

ऐसे में आज सुबह ही दिल्‍ली के राष्‍ट्रपति भवन में बने मतदान केंद्र पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना मतदान किया है. इसके साथ ही दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम लेन में स्थित अटल आदर्श विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी वोट डाला. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि ‘मैंने अभी अपना वोट डाला. जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं इस बूथ पर पहला पुरुष मतदाता हूं. हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आएं क्योंकि यह देश के लिए एक बड़ा निर्णय लेने का समय है’

किस राज्‍य के कितने सीटों पर हो रही वोटिंग

लोकसभा के छठें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 14, बिहार के 8, हरियाणा के 10, जम्मू एवं कश्मीर के 1, झारखंड के 4, दिल्ली के 7, ओडिशा के 6, और पश्चिम बंगाल के 8 में वोटिंग की जाएगी. बता दें कि इस दौरान सबसे अधिक उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में हैं वो हरियाणा के हैं. हरियाणा की 10 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *