Makar Sankranti: आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान गंगा नदी के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. सुबह से ही लोग आस्था की डुबकी लगा रहे है.
इसी बीच मकर संक्रांति और माघ बिहू के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई नेताओं ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर अपने संदेशों के माध्यम से पीएम मोदी ने इन त्योहारों के सांस्कृतिक महत्व के बारे में भी बात की और सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि “मकर संक्रांति की शुभकामनाएं. यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए.” साथ ही उन्होंने असम में मनाए जाने वाले माघ बिहू की भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फसल कटाई का त्योहार सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं
इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी उन्होंने लिखा कि “मकर संक्रांति’ भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था का पर्व है. देशवासियों को ऊर्जा, उमंग और उन्नति के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.”
सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति की बधाई
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति और माघ बिहू की शुभकामनाएं दी. सीएम से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि “मकर संक्रांति की प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों व भक्तों को हार्दिक बधाई! यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है…”
इसे भी पढें:-MahaKumbh: मकर संक्रांति पर अमृत स्नान का संगम घाट पर दिखा अद्भुत नजारा, सबसे पहले इस अखाड़े के नागा साधुओं ने लगाई डुबकी