ब्यूटी टिप्स। ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लोग अमूमन बेस्ट स्किन केयर रूटीन फॉलो करना पसंद करते हैं। वहीं ज्यादातर लोग रात को सोने से पहले त्वचा पर कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। जिससे अगली सुबह उनकी त्वचा फ्रेश और निखरी नजर आने लगती है। इसी फेहरिस्त में एक नाम नाइट जेल का भी शामिल है। अगर आप चाहें तो कॉफी और ग्रीन टी से नाइट जेल बनाकर चुटकियों में सॉफ्ट एंड ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
दरअसल त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए ज्यादातर लोग मार्केट बेस्ड नाइट जेल का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें मौजूद कैमिकल्स स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। नेचुरल चीजों से बना होममेड नाइट जेल का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं घर पर नाइट जेल बनाने के तरीके के बारे में-
नाइट जेल बनाने का तरीका:-
घर पर नाइट जेल तैयार के लिए सबसे पहले ग्रीन टी को उबालकर इसका पानी छान कर ठंडा कर लें। अब इस पानी में कॉफी पाउडर मिक्स करके गाढ़ा घोल तैयार करें। इस मिक्सचर में विटामिन ई का कैप्सूल और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें, आपका नाइट जेल तैयार है। अब आप इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
नाइट जेल का इस्तेमाल:-
नाइट जेल को रात में सोने से पहले त्वचा पर अप्लाई करें और सुबह उठने के बाद ताजे पानी से फेस वॉश कर लें। बेहतर नतीजों के लिए नियमित रूप से रोज सोने से पहले नाइट जेल लगाना न भूलें।
नाइट जेल के फायदे:-
कॉफी और ग्रीन टी से बना नाइट जेल त्वचा के डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है। नाइट जेल में कॉफी का इस्तेमाल त्वचा की रंगत सुधारने में असरदार होता है। वहीं ग्रीन टी स्किन के पिपंल, एक्ने और दाग-धब्बों को दूर करके त्वचा को बेदाग बनाने में मदद करती है। इसके अलावा एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर विटामिन ई स्किन को स्मूथ और ग्लोइंग बनाने में कारगर होता है।