हेल्थ। अपनी हेल्थ का ख्याल रखना बहूत महत्वपूर्ण है और इसके लिए सबसे पहला स्टेप होना चाहिए इम्यूनिटी को बूस्ट करना। इम्यून सिस्टम के स्ट्रांग होने से हमें रोग और इंफेक्शन से बचाव में मदद मिलती है। ऐसे में, अपने आहार में इम्यूनिटी बूस्टिंग फूड्स और ड्रिंक्स को शामिल करना जरूरी है। ग्रीन टी के कई हेल्थ बेनेफिट्स हैं लेकिन अगर इसमें नींबू मिला कर पिया जाए तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। ग्रीन टी और नींबू को मिला कर पीना न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि इस ड्रिंक को बनाना भी काफी आसान है। यही नहीं, इसमें न्यूट्रिशंस अधिक मात्रा में होती है जिससे इस ड्रिंक के कई हेल्थ बेनेफिट्स हैं। ग्रीन टी और नींबू को एक साथ लें और पाएं ये फायदे।
ग्रीन टी का सेवन करने से स्किन हेल्थ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, वजन कम होने में मदद मिलती है और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का जोखिम कम होता है। नींबू के साथ ग्रीन टी पीने के लाभ इस प्रकार हैं:-
डाइजेस्टिव हेल्थ :
ग्रीन टी में नींबू ड़ालकर पीने से डाइजेस्टिव हेल्थ अच्छी होती है। इसका प्रभाव आपके एनर्जी लेवल पर भी पड़ता है। इससे शरीर में न्यूट्रिएंट्स का एब्जॉर्ब्शन सुधरता है और हमारा शरीर अच्छे से काम कर पाता है।
इम्यूनिटी बने स्ट्रांग: ग्रीन टी और लेमन पीने से लेमन में मौजूद विटामिन-सी से इंफ्लेमेशन रेगुलेट रहती है और इम्यूनिटी बढ़ती है। जिससे सर्दी और फ्लू आदि से छुटकारा मिल सकता है।
कोलेस्ट्रॉल:
ग्रीन टी शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को मेंटेन रखने में मदद करती है। ऐसे में अगर इसमें लेमन जूस भी मिला दिया जाए तो यह और भी फायदेमंद है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि नींबू बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है।
स्किन के लिए वरदान: नींबू और ग्रीन टी का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए भी अच्छा है। इनमें मौजूद मिनरल्स ग्लोइंग स्किन पाने, झुर्रियों को दूर करने और बालों के स्वास्थ्य को सही रखने में भी लाभदायक है।
वजन हो कम: इस ड्रिंक को पीने से वजन कम होने में भी मदद मिलती है। स्टडी के अनुसार ग्रीन टी और नींबू को एक साथ लेने से शरीर अधिक फैट बर्न करता है।