नई दिल्ली। नीट पीजी काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट के नतीजे 22 जनवरी को जारी होने हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से जारी काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आज जारी किया जाएगा। हालांकि यह किस समय जारी होंगे, फिलहाल इस संबंध में जानकारी नहीं है लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाम 5 बजे तक जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार एआईक्यू राउंड 1 सीट अलॉटमें के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकेंगे। नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के परिणाम का इंतजार करीब 2 लाख उम्मीदवार कर रहे हैं।
जिन्होंने पीजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। वहीं राउंड 1 का प्रोविजल परिणाम 21 जनवरी को जारी किया गया था। साथ ही उम्मीदवारों के पास विसंगतियों, यदि कोई हो तो इसके लिए विरोध दर्ज कराने के लिए आज सुबह 8 बजे तक का समय दिया गया था। अभ्यर्थियों की विसंगतियों पर विचार करने के बाद ही आज नतीजे जारी होंगे। वहीं शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट अलॉट होने पर 23 जनवरी से 28 जनवरी तक आवंटित कॉलेज या संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।