Minister Vijay Shah : मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने पर तीसरी बार माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने कर्नल सोफिया को माफीनामा पत्र भी लिखा है। मंत्री विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्र लिखकर और वीडियो जारी कर मांगी माफी है।
यह मेरी भाषाई भूल- विजय शाह
मंत्री विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो जारी कर लिखा, ‘जय हिंद! उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है। उन्होंने क्षमायाचना करते हुए कहा कि मेरे द्वारा कहे गए शब्दो से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है। यह मेरी भाषाई भूल थी।’
समस्त देशवासियों से मांगी माफी- विजय शाह
इसी दौरान मंत्री ने कहा, ‘मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने या आहत करने का नहीं था। मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए पूरी भारतीय सेना, बहन कर्नल सोफिया एवं समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं। उन्होंने एक बार पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगी है।
अस्वीकार की गई माफी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंत्री विजय शाह ने पत्र जारी किया है। इसके साथ ही वीडियो भी अपलोड किया है। हम आपको बता दें कि क्षमायाचना के बाद भी उनकी माफी अस्वीकार की गई और FIR दर्ज किया गया। इसके दौरान जानकारी प्राप्त हुई है कि FIR के बाद मंत्री विजय शाह 15 मई से लापता हैं। सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह पर 28 मई को सुनवाई भी होनी है।
इसे भी पढ़ें :- भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बने शुभमन गिल, भारत के इतिहास में हासिल किया ये मुकाम