उत्तराखंड। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बहुप्रतिक्षित भीमावाला नावघाट के पुल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा यमुना नदी पर बनने वाला यह पुल हिमाचल व उत्तराखंड के बीच होने वाली आवाजाही का प्रमुख माध्यम बनेगा। विधायक ने पुल का निर्माण पूरा हो जाने पर दोनों राज्यों के बीच के संबंध और अधिक बढने की बात भी कही। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड बनने से पहले से ही भीमावाला नावघाट पर पुल बनाए जाने की बात अक्सर चलती रही है। उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद भी इस दिशा में प्रत्येक सरकार ने पुल बनाने की कवायद शुरू करने की बात कही। लेकिन सही ढंग से पैरवी नहीं कर पाने के कारण पुल का निर्माण शुरू नहीं कराया जा सका। उन्होंने कहा भाजपा की मौजूदा प्रदेश व केंद्र सरकार के आपसी सामंजस्य व उनके माध्यम से लगातार किए जाने वाले प्रयासों के बाद पुल के निर्माण के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकी। विधायक ने कहा पुल के निर्माण से हिमाचल के सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों व उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र को होने वाली दोनों प्रदेशों के निवासियों की आवाजाही आसान हो जाएगी। इसके अलावा विकासनगर के व्यापार को भी पुल नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने दोनों प्रदेशों की सरकारों व यमुना नदी के किनारे बसे क्षेत्र के निवासियों के लिए पुल को एक सौगात बताया।