जम्मू-कश्मीर। धर्मनगरी में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्त लगातार बढ़ रहे हैं। दीवाली के बाद छुट्टियों में यात्रा में थोड़ा इजाफा देखने को मिला था। ठंड बढ़ने के साथ ही यात्रा में कमी आनी शुरू हो जाएगी। हेलिकॉप्टर, बैटरी कार और रोप-वे सेवा जारी है। पंजीकरण कक्ष के मुताबिक दोपहर दो बजे तक आठ हजार भक्त अपना पंजीकरण करवाकर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। रविवार को करीब 20 हजार और शनिवार को करीब 18 हजार के भक्तों ने अपना पंजीकरण करवाकर भवन में मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। इन दिनों पंजीकरण कक्ष ज्यातर खाली ही दिख रहा है। हालांकि शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के चलते यात्रा में इजाफा देखने को मिला। मौसम साफ रहने से हेलिकॉप्टर सेवा दिनभर जारी रही। अर्द्धकुवारी से भवन के लिए बैटरी कार और भवन से भैरों घाटी के लिए रोप-वे सेवा लगातार चल रही है। यात्रा में कमी से भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद भैरों बाबा के दर्शन भी आसानी से कर पा रहे हैं।