कर्नाटक। कर्नाटक सरकार का नया कानून अस्तित्व में आने के अगले ही दिन मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने अपने कई ऑनलाइन गेमिंग एप पर बैन लगा दिया है। इन्हें सट्टेबाजी व खेल के अनिश्चित परिणाम पर यूजर्स से पैसा लगवाने वाले एप मानते हुए कानूनन प्रतिबंधित किया गया था। इन एप पर क्रिकेट, फुटबॉल, सहित विभिन्न खेलों में टीमें बनाकर यूजर्स पैसा लगाते हैं। गेमिंग स्टार्टअप सिकोया कैपिटल के निवेश से चल रहे एमपीएल ने अपने कई एप के यूजर्स के गेम लॉक कर इन्हें इस्तेमाल करने से रोक दिया। संदेश दिखाया गया कि राज्य में फैंटसी स्पोर्ट्स खेलने की अनुमति नहीं है। हालांकि ड्रीम 11 एप फिलहाल यहां चल रहा था लेकिन पेटीएम फर्स्ट गेम्स बंद हो गया है। कानून का अनुपालन न करने पर भारी जुर्माने व सजा का प्रावधान है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु भी इन एप पर बैन लगा चुके हैं।