National Creators Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में युवाओं को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया, जबकि जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया.
मैथिली ठाकुर, जया किशोरी सहित कई युवाओं को पुरस्कार प्रदान करने के अलावा पीएम मोदी ने ड्रू हिक्स को भी सम्मानित किया. उन्होंने ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया.
National Creators Award: 23 लोगों को मिला सम्मान
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है. पीएमो ने बताया कि पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे. इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए. इसके बाद तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया.
इसे भी पढ़े:- Lord Shiv: भगवान शिव क्यों धारण करते हैं गले में सर्प और सिर पर चंद्रमा? जानिए क्या है इसका महत्व