New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही मामूली रूप से घायल लोगों को भी एक लाख दिया जाएगा.
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9.30 बजे मची भगदड़ में अब तक 18 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि अभी इस संख्या में इजाफा होने के आसार है. वहीं, मरने वालों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. दर्जनों लोग घायल हैं.
कैसे बने भगदड़ के हालात?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरअसल, शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचे. ऐसे में ट्रेन लेट होने की वजह से भीड़ और बढ़ती चली गई. सभी लोग अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अचानक प्लेटफॉर्म चेंज का अनाउंसमेंट हुआ, जिसके वजह से लोग एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म की तरफ भागने लगे और भगदड़ के हालात बने.
शोक संवेदना के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर
इस हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री समेत कई लोग इस हादसे पर शोक जता चुके हैं. वहीं, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी घेरा है. उन्होंने रेलवे की बदइंतजामी पर भी सवाल खड़े किए हैं. कई विपक्षी नेताओं ने इस हादसे के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
इसे भी पढें:-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी और रक्षामंत्री ने व्यक्त की संवेदना