Delhi station stampede: प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई. जिससे 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचे, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. भीड़ को काबू करने के लिए पर्याप्त अमला न होने से हालात बेकाबू हो गए. भीड़ एक-दूसरे पर चढ़ने लगी.
सूत्रों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, उस दौरान प्लेटफॉर्म पर काफी लोग इकट्ठा थे. वहीं, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी भी लेट थीं, जिसके वजह से इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर पहुंच गए थे और हालात बेकाबू हो गए.
पीएम मोदी ने जताया शोक
इसी बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी व्यक्त किया दुख
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस भगदड़ में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
इसे भी पढें:-PM Modi आज भारत मंडपम में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय कपड़ा उद्योग के खरीदारों को करेंगे संबोधित