CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी के आखिरी दौर का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CUET PG 2023 Admit Card Out: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट 2023 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिसकी परीक्षा 30 जून, 2023 को आयोजित किया जाएगा। जो भी अभ्‍यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है वो सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in  के माध्‍यम से सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया कि छूटे हुए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा, जिन्हें 5 से 17 जून तक विज्ञापित तिथियों के दौरान समायोजित नहीं किया जा सका, उनकी परीक्षा अब 30 जून को निर्धारित की जाएगी। 30 जून को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब उपलब्ध हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी कंप्यूटर-आधारित टेस्ट मोड के माध्यम से पांच जून से 30 जून, 2023 तक तीन पालियों में सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित कर रही है। पहली पाली सुबह 08:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 03:30 बजे से 05:30 बजे तक आयोजित की जाती है। एनटीए ने कहा कि सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 4,58,774 अद्वितीय पंजीकृत उम्मीदवार और कुल 8,76,908 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

–  CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर लॉग इन करें।-  होम पेज पर “सीयूईटी (पीजी) 2023 एडमिट कार्ड” पर क्लिक करें।-  अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।-  अब आपका CUET PG 2023 एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।-  इसे डाउनलोड करें और अपने डिवाइस में सेव करें।-  भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *