Delhi: दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास एक बीएमडब्ल्यू कार के एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की घटना में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह (52) की रविवार दोपहर हुई दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आयी हैं. हादसे के वक्त हरि नगर निवासी पति-पत्नी बंगला साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रहे थे. जान चली गई.
कब और कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर हरि नगर निवासी नवजोत सिंह, जो वित्त मंत्रालय में आर्थिक कार्य मंत्रालय के उप सचिव थे, अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे. तकरीबन 1:30 बजे के करीब नवजोत सिंह जब धौला कुआं क्रॉस करके दिल्ली कैंट की तरफ आगे बढ़े तो उसी दौरान एक महिला द्वारा चलाई जा रही बीएमडब्ल्यू कार ने नवजोत सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी. मोटरसाइकिल पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद बस से टकराई. हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुईं. कार चला रही महिला और उसके पति को भी चोटें आईं.
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
हादसे में शामिल BMW कार को जो महिला चला रही थी उसका नाम गगनदीप है. गगनदीप खुद भी नॉर्थ दिल्ली के अस्पताल में एडमिट है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में BNS- 281, BNS 105, BNS 125B, BNS- 238A के तहत FIR दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने बयान दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वाहनों को जब्त कर लिया गया है और अपराध टीम ने घटनास्थल की जांच की है. FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-Patna: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पटना में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज