दिवाली की रात दिल्ली में अग्निशमन विभाग को आए 269 कॉल,  रात भर तैनात रहे दमकलकर्मी

Delhi: दिवाली पर सोमवार, 20 अक्टूबर की रात 12.00 बजे तक आग लगने की कुल 269 कॉल अग्निशमन विभाग  के पास आई थीं. यह आंकड़ा अगले 6 घंटे में 400 पार कर गया. यानी मंगलवार, 21 अक्तूबर की सुबह 6.00 बजे तक मदद मांगने के लिए अग्निशमन विभाग के पास लगभग 400 फोन आए हैं. 

दिल्ली के सभी अग्निशमन केंद्रों पर रात भर दमकलकर्मी तैनात रहे. फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि सभी कॉल्स पर तुरंत कार्रवाई की गई है. इससे पहले सोमवार रात 11:30 बजे तक हादसों का आंकड़ा 170 के करीब था, जिसमें ज्यादातर आग पटाखों से लगी थी. उधर नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में एक जूता फैक्ट्री और कार्ड फैक्ट्री में भीषण आग ला गई. दोनों जगह 30 से जयादा दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

नरेला में जूता फैक्ट्री में आग

इस बीच, एक अन्य घटना में, सोमवार शाम आउटर दिल्ली के नरेला स्थित एक जूता निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह घटना नरेला DSIIDC औद्योगिक क्षेत्र में हुई.

अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने के लिए 16 दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं. आग से उठे घने धुएँ ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया.

इसके अलावा, नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र, फेज़-2 में एक कार्डबोर्ड निर्माण फैक्ट्री में भी आग लगने की घटना सामने आई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, सूचना मिलते ही आग बुझाने का अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया.

हजारों पुलिसकर्मी मुस्तैदी से रहे तैनात

वहीं राजधानी की सुरक्षा में हजारों पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात रहे. सोमवार रात करीब 12 बजे पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा खुद सड़कों पर निकले और गीता कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी सहित कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उन्हें मिठाइयां दीं और दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

इसे भी पढ़ें:-26 लाख दीपों से जगमग हुई अयोध्या, बना विश्व रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *