Delhi: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल मानद के पद से औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई. लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) नीरज चोपड़ा और उनके परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री ने उन्हें दृढ़ता, देशभक्ति और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की भारतीय भावना का प्रतीक बताया.
नीरज के नाम एक और बड़ी उपलब्धि
सरकारी सूचना पत्र के अनुसार, यह नियुक्ति 16 अप्रैल से प्रभावी हुई. नीरज 26 अगस्त, 2016 को भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर के तौर पर शामिल हुए थे. इसके दो साल बाद एथलेटिक्स में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और फिर 2021 में उन्हें खेल के क्षेत्र में अपने प्रदर्शन के लिए खेल रत्न मिला.
2020 में जीता था ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड
टोक्यो ओलंपिक 2020 में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को 2021 में सूबेदार के पद पर प्रमोट किया गया था. बता दें कि नीरज ने 87.58 मीटर के थ्रो से गोल्ड मेडल जीता था. 27 वर्षीय भारतीय एथलीट को 2022 में भारतीय सेना द्वारा परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था. नीरज चोपड़ा को 2022 में सूबेदार मेजर की रैंक पर भी प्रमोट किया गया और इसी साल भारतीय भाला फेंक के इस दिग्गज खिलाड़ी को भारत के चौथे सबसे बड़े सिविलियन अवॉर्ड पद्म श्री से भी नवाजा गया.
इसे भी पढ़ें:-तनाव खत्म करने वाले 5 योगासन, मेंटल हेल्थ को रखते हैं सुपर हेल्दी