Delhi: डिवाइडर से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत

Delhi: दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में बुधवार (22 अक्टूबर) तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें बुलेट बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी. ये सभी दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले थे. पुलिस को जीटी रोड स्थित लिबासपुर फ्लाईओवर पर एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. जिस पर तुरंत ही स्वरूप नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक क्षतिग्रस्त बुलेट मोटरसाइकिल के पास तीन युवक सड़क पर पड़े मिले. तीनों की हालत देखकर साफ था कि उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी है.

मुरथल से लौटते वक्त हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 1:33 बजे हादसे की सूचना मिलने पर स्वरूप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और सड़क पर एक क्षतिग्रस्त बुलेट और तीन युवक पड़े मिले. प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि तीनों बिना हेलमेट के मुरथल गए थे और लौटते समय उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस ने तीनों को तुरंत सरकारी अस्पताल बुराड़ी ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में शवों को बी.जे.आर.एम. अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया.

नांगलोई के रहने वाले थे तीनों दोस्त

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक लिबासपुर फ्लाईओवर पर हादसे का शिकार हुए तीनों दोस्त दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र के रहने वाले थे. इनकी पहचान क्रमशः 27 साल के सुमित पुत्र मदन लाल, निवासी के-1/54, शिव राम पार्क, नांगलोई, 26 साल के मोहित पुत्र पूरनचंद, निवासी मकान नंबर 283, एच-ब्लॉक, कुमार सिंह नगर नांगलोई और 23 साल के अनुराग पुत्र गोपाल निवासी ए-27, गली नंबर 18, शिव राम पार्क नांगलोई दिल्ली के रूप में हुई है. तीनों युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस ने हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मेडिकल रिपोर्ट और घटनास्थल की परिस्थितियों के आधार पर यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281/106(1) के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्हें वास्तव में किसी वाहन ने टक्कर मारी है या फिर बाइक चलाते समय नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी. दिवाली के अगले ही दिन तीन दोस्तों की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस ने लोगों से की ये अपील

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय लिबासपुर फ्लाईओवर पर तेज़ गति से चलने वाले वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. पुलिस ने लोगों से ऐसी घटनाओं से बचने के लिए गति सीमा का पालन करने और वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें:-ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख ने किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *