Delhi : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव आईएएस अफसर डॉ. मधु रानी तेवतिया ठक-ठक गिरोह का शिकार हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, 16 मई को हुई इस वारदात में नाबालिग समेत दो आरोपी तेवतिया का बैग लेकर चंपत हो गए। शिकायत दर्ज के बाद 17 मई को अगले ही दिन पुलिस ने दोनों को धर लिया। इन आरोपियों के पकड़े जाने पर पूछताछ की तो चोरी के तीन मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल चोरी की होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद हुई है। हम आपको बता दें कि पुलिस सचिव से चोरी गए सामान की बरामदगी नहीं कर सकी है
ड्राइवर अजय ने दिया बयान
जानकारी के दौरान इस हाइप्रोफाइल वारदात की प्राथमिकी की प्रति मौजूद है। इसकी जानकारी तहरीर उनके सरकारी ड्राइवर अजय ने 16 मई की रात बाराखंभा थाने में दी। पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि रात करीब सवा नौ बजे सचिव डा. मधुरानी तेवतिया को महादेव रोड़ उनके घर लेकर जा रहा था। सचिव गाड़ी के पीछे वाली पर बैठी थी और उनका बैग भी उन्हीं के पास था। इस दौरान सिकंदर रोड पहुंचते ही स्कूटी पर दो लड़के आए और गाड़ी की ओर कुछ इशारा किया।
लेडी इरविन कॉलेज के पास हुई चोरी
जानाकरी के अनुसार, लेडी इरविन कॉलेज के पास सचिव के कहने पर कार रोकी। जैसे ही कार अनलॉक करके गाड़ी से उतरा तभी दोनों लड़कों ने सीधी तरफ आकर कार का दरवाजा खोला और सचिव मैडम का बैग लेकर भा गए। बयान देते हुए उन्होंने बताया कि बैग में करीब आठ हजार रुपये, कई क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक, सचिवालय का परिचय पत्र, कागजात व समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान था।
दूसरे आरोपी का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं
इस दौरान दक्षिण जिला पुलिस ने बीआरटी रोड, पुष्पा भवन के पास दोनों को पकड़ा। बालिग आरोपी की पहचान एच-1, मद्रासी कॉलोनी, मदनगीर, दिल्ली निवासी हिमांशु उर्फ बाबू (20) पुत्र अशोक के रूप में हुई है। लेकेन पिछले आरोपी के कोई अपराध का रिकॉर्ड नहीं है। नाबालिग आरोपी की उम्र 16 वर्ष है।
इसे भी पढ़ें :- Satellite Pics: भारत के हमले से पाकिस्तान के नूर खान-मुरीद एयरबेस को हुआ भारी नुकसान, सैटेलाइट तस्वीरें जारी