कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की साजिश रचने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, गोल्डी ढिल्लों गैंग से है कनेक्शन

Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की साजिश मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बंधु मान सिंह है और वह गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन का करीबी है. गैंगस्टर की गैंग का खासमखास आदमी है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान बदमाश बंधु मान सिंह से एक चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध सुरेन्द्र कुमार मामले को लेकर दोपहर में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे.

कपिल के कैफे पर तीन बार हो चुकी है फायरिंग

कपिल शर्मा का ‘कैप्स कैफे’ कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में जुलाई में खोला गया था. इस कैफे पर तीन बार गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं — पहली जुलाई की 10 तारीख को, फिर सात अगस्त और फिर 16 अक्टूबर को. हालांकि, इन हमलों में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. कपिल शर्मा ने हाल ही में इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर हमले के बाद उनके कैफे में आने वालों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अगर भगवान उनका साथ दे तो वे इस मुश्किल स्थिति से बाहर निकल जाएंगे.

कैफे पर फायरिंग मामले में इससे पहले तीन आरोपी कनाडा से किए गए थे निर्वासित

इससे पहले कनाडा में मशहूर कमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को कनाडा सरकार ने डिपार्ट करने के आदेश जारी किए थे. तीनों के तार पंजाब से जुड़े हैं. यह कार्रवाई दा कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (सीबीएसए) की तरफ से की गई थी. एजेंसी ने ब्रिटिश कोलंबिया में पंजाबी मूल के व्यवसाय मालिकों को निशाना बनाकर चल रहे जबरन वसूली नेटवर्क से जुड़ी एक जांच के बाद इन तीन भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया था.

बिश्नोई गैंग के चार गुर्गों किए हैं गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़, मोहाली और पटियाला में टारगेट किलिंग करने जा रहे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार गुर्गों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इन्हें विदेश में बैठा गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ऑपरेट कर रहा था. घेराबंदी होती देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए थे. पुलिस ने उनके कब्जे से 70 कारतूस और सात .32 बोर पिस्तौल भी बरामद किए थे.

इसे भी पढ़ें:-उडुपी के श्री कृष्ण मठ में PM मोदी ने किए दर्शन, पीठासीन पर्याय स्वामीजी से लिया आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *