दिल्ली के निजी स्कूलों में एडमिशन शुरू, अभिभावकों के लिए गाइडलाइन जारी

Delhi: नई शैक्षणिक सत्र को देखते हुए दिल्ली के निजी स्कूलों में छोटे बच्चों के एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई है. नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले का इंतज़ार कर रहे अभिभावकों के लिए शिक्षा निदेशालय ने विस्तृत नियम और तारीखें घोषित कर दी हैं.

निदेशालय शिक्षा (DoE) के निर्देशों के तहत स्कूलों ने पॉइंट आधारित सिस्टम अपनाया है, ताकि अभिभावकों को जानकारी मिल सके कि किस आधार पर उनके बच्चे को प्रवेश मिल सकता है. कई स्कूल 20 से लेकर 70 अंक तक सिर्फ इसी आधार पर दे रहे हैं. इसके बाद भाई-बहन स्कूल में पढ़ने, पूर्व छात्र (एल्यूमिनाई) के बच्चे होने और कर्मचारी के बच्चे होने जैसी श्रेणियों में भी अंक निर्धारित किए गए हैं, ताकि इन्हें प्राथमिकता मिल सके.

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

नर्सरी, प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 में दाखिला दिलाने वाले माता-पिता के पास फॉर्म भरने के लिए 27 दिसंबर तक का समय है. 4 दिसंबर से शुरू हुई यह प्रक्रिया करीब तीन हफ्ते तक चलेगी. निर्देशों के मुताबिक, सभी स्कूलों को यह अनिवार्य किया गया है कि ड्रॉ ऑफ लॉट—चाहे वह कंप्यूटराइज्ड हो या पारंपरिक स्लिप पद्धति-अभिभावकों की मौजूदगी में ही आयोजित किया जाए, ताकि चयन प्रक्रिया पर कोई सवाल न उठे.

 आयु सीमा स्पष्ट, भ्रम से बचें

आयु की गणना 31 मार्च 2026 को आधार मानकर होगी.

  • नर्सरी: 3–4 वर्ष
  • केजी: 4–5 वर्ष
  • कक्षा पहली: 6–7 वर्ष
महत्वपूर्ण तारीखें
  • 4 दिसंबर 2025: एडमिशन प्रक्रिया शुरू
  • 27 दिसंबर 2025: आवेदन की अंतिम तिथि
  • 9 जनवरी 2026: ओपन सीटों के आवेदकों का डाटा अपलोड
  • 16 जनवरी 2026: प्रत्येक बच्चे के पॉइंट अपलोड
  • 23 जनवरी 2026: पहली सूची और वेटिंग लिस्ट
  • 24 जनवरी–3 फरवरी: पहली सूची पर आपत्तियों का समाधान
  • 9 फरवरी 2026: दूसरी सूची
  • 10–16 फरवरी: दूसरी सूची पर आपत्तियों का समाधान
  • 5 मार्च 2026: जरूरत पड़ने पर अगली सूची
  • 19 मार्च 2026: प्रक्रिया का समापन
कैसे भरें फॉर्म

फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. अभिभावकों को DoE की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर “नर्सरी एडमिशन 2026–27” विकल्प चुनना होगा. आवेदन करते समय बच्चे और माता-पिता से जुड़े आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिनमें डोमिसाइल सर्टिफिकेट, वोटर आईडी, आधार कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. विशेष श्रेणी (CWSN) के तहत आवेदन करने वाले अभिभावकों को संबंधित प्रमाणपत्र भी लगाना होगा. आवेदन पूरा होने के बाद अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे सबमिट किए गए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें.

इसे भी पढ़ें:-शरीर में दिखने लगे ये 5 संकेत, तो समझ जाएं कमजोर होने लगे हैं फेफड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *