दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने एसबीके सिंह, संजय अरोड़ा की लेंगे जगह

Delhi: दिल्ली पुलिस को नया प्रमुख मिल गया है. अनुभवी आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को राष्ट्रीय राजधानी का अस्थायी पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वे मौजूदा पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल आज, 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस नियुक्ति पर अपनी मुहर लगाई है.  

वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह 1 अगस्त से यह पदभार ग्रहण करेंगे और अगले आदेश जारी होने तक इस पद पर बने रहेंगे. एसबीके सिंह वर्तमान में होमगार्ड के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं.

कौन हैं एसबीके सिंह?

एसबीके सिंह AGMUT (अरुणाचल प्रदेश–गोवा–मिजोरम–उत्तराखंड–दिल्ली) कैडर के हैं और देश के 1988 बैच के सबसे युवा आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं. वर्तमान में वह दिल्ली गृह रक्षक संगठन (Home Guards) के महानिदेशक के पद पर तैनात थे और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में इनकी भूमिका सराहनीय रही है. इतना ही नहीं पुलिस महकमे में इनकी छवि एक अनुशासित, दूरदर्शी व प्रशासनिक क्षमता वाले अधिकारी के रूप में है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में उनका कार्यकाल चुनौतीपूर्ण तो होगा, लेकिन प्रशासन को भरोसा है कि उनके अनुभव व नेतृत्व में दिल्ली की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी. एसबीके सिंह की सेवा सेवानिवृत्ति की तिथि जनवरी 2026 है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा हुए सेवानिवृत्त

एसबीके सिंह की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब निवर्तमान दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा आज गुरुवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं. अरोड़ा का दो साल का कार्यकाल संगठित अपराध के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलताओं, रिकॉर्ड ड्रग्स बरामदगी और एक अलग लो-प्रोफाइल नेतृत्व शैली के लिए याद किया जाएगा. तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अरोड़ा ने 1 अगस्त, 2022 को राकेश अस्थाना के बाद दिल्ली के कमिश्नर का पदभार संभाला था. उनके कार्यकाल के दौरान, राजधानी में गैंगवार, जबरन वसूली की धमकियां, साइबर धोखाधड़ी, बम धमकी की घटनाएं, रोहिणी में दो विस्फोट, राजनीतिक नेताओं की गिरफ्तारी और श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसे मामले देखने को मिले.

इसे भी पढ़ें:-काशी हिंदू विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी रुड़की के रह चुकें हैं निदेशक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *