पीएम मोदी से मिले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर हुई चर्चा

MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के सामने अपनी 18 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया.

विरासत से विकास और सुशासन की पुस्तिका भेंट

मुख्यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को विरासत से विकास की राह और सुशासन के 18 महीने, मोदी जी का विजन और यादव जी का मिशन की पुस्तिका भेंट की. इस पुस्तिका में पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के विकास के बारे में बताया गया है. पुस्तिका में प्रदेश की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास, गरीबी उन्मूलन, जनजाति कल्याण, नारी  शक्ति स्वास्थ्य,शिक्षा, सुशासन , शहरी विकास, अधो संरचना विकास, पर्यटन एवं संस्कृति, को संरक्षण और पर्यावरण का लेखा-जोखा है. 

दुबई और स्पेन यात्रा के बारे में पीएम को बताया

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी दुबई और स्पेन यात्रा के बारे में भी प्रधानमंत्री को विस्तार से बताया. सीएम मोहन यादव हाल ही में दोनों देशों की यात्रा पर गए थे. इस दौरान दोनों देशों के कई निवेशकों ने मध्य प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई. मध्य प्रदेश में कुल 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. 

 ‘विकसित भारत’ में मध्य प्रदेश का योगदान

सीएम मोहन यादव ने विश्वास जताया कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से मध्य प्रदेश चहुंमुखी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को साकार करने में मध्य प्रदेश पूरी ताकत के साथ अपनी भूमिका निभाएगा. सीएम मोहन यादव ने PM मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए भविष्य में भी उनका आशीर्वाद और सहयोग मिलने की उम्मीद जताई.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने एसबीके सिंह, संजय अरोड़ा की लेंगे जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *