Delhi News: दिल्ली के करोल बाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में कल शाम भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. आग लगने की सूचना आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक, करोल बाग के पदम रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट की दूसरी मंजिल पर शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. हालांकि वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. लेकिन एक धीरेंद्र प्रताप सिंह (25) नामक व्यक्ति इमारत की लिफ्ट में फसे रहने से मौत हो गई.
क्या बोले फायर ऑफिसर
उन्होंने बताया कि हमें ऊपर जाने का काई विकल्प नहीं मिला पाया और मुख्य स्थान जहां आग लगी हुई थी, वह पूरी तरह से जल रही थी. तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई है, जहां तेल और घी जमा है. हमने बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल समेत बाकी बिल्डिंग की आग बुझा दी है. आग लगने के दौरान बिजली कट गई थी. इस काऱण लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति लिफ्ट के बीच में ही रुक जाने की वजह से उसमें फंस गया. हमने उसे भी बाहर निकाला जिसे अस्पताल भेजा गया.
मेगा मार्ट के शोरूम में आग लगने की वजह
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, शुक्रवार शाम करीब 6.44 बजे दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी मिली. दमकल अधिकारी एम के चट्टोपाध्याय ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल से शुरू हुई थी. कपड़े और प्लास्टिक के सामान होने के कारण आग पूरी इमारत में तेजी से फैल चुकी थी. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया.
दमकल अधिकारी ने बताया कि इमारत के बेसमेंट में काफी मात्रा में कपड़े व अन्य सामान भरे थे, इसकी वजह से आग पर काबू करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. बार बार आग भड़क रही थी. मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया, मेगा मार्ट के शोरूम में कपड़े और किराने का सामान बेचा जाता है.
इसे भी पढ़ें:-अब लेखपाल नही, SDM स्तर पर होगी राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच, सीएम योगी का अहम फैसला