Delhi News: दिल्ली के द्वारका में एक लग्जरी होटल में आग लगने की घटना सामने आई है. देर रात शनिवार को रेडिसन ब्लू होटल में अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया. इस घटना में किसी जानहानि की कोई सूचना नहीं हैं.
रेडिसन ब्लू होटल में लगी आग की सूचना
सहायक मंडल अधिकारी (ADO) रवि नाथ ने जानकारी देते हुए बताया, “हमें रात 12:17 बजे कॉल मिली कि द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल में आग लग गई है. जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तब दूसरी मंजिल पर स्थित सॉना रूम में आग धधक रही थी. हमने तुरंत बचाव और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. जल्द ही आग को काबू में कर लिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.”
आग सॉना रूम तक ही सीमित
दमकल विभाग के अनुसार, घटना के तुरंत बाद कई दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. आग सॉना रूम तक ही सीमित रही, जिससे होटल के अन्य हिस्सों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. दमकल अधिकारियों ने समय पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया.
तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट
शुरुआती जांच के मुताबिक, आग सॉना रूम में किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है. हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. होटल प्रबंधन ने भी इस घटना पर तुरंत एक्शन लिया और सभी मेहमानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
अधिकारियों द्वारा तकनीकी जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी. फिलहाल, होटल को अस्थायी रूप से खाली करवा दिया गया है और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही दोबारा संचालन शुरू होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:-‘मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर दूंगा’, बुलडोजर एक्शन से नाराज MLA ने SDM को फोन पर हड़काया