Delhi Police: 2024 का आज आखिरी दिन है और कल से साल 2025 की शुरुआत हो जाएगा. ऐसे में आज रात बहुत सारे युवा न्यू ईयर सिलेब्रेशन के नाम पर नशा कर हुड़दंग मचाते हैं, जो खुद के लिए तो समस्या बनते ही है, दूसरों को भी परंशान करते है. इन्ही युवाओं के हुड़ दंग से दूर रहने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक अनोखी चेतावनी जारी की है, जिस पढ़कर लोग हंसते-हंसते पागल हो रहे और खूब मजे ले रहे.
सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या और पार्टियों की रात से पहले नशे में वाहन चलाने वालों और उपद्रवियों को चेतावनी देने के लिए एक मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट डाली है. पोस्ट में दिल्ली पुलिस ले कहा है कि राजधानी के पुलिसकर्मी, गुंडों के लिए “सेल ब्लॉक पार्टी” आयोजित करने जा रहे हैं. वहीं, पोस्ट का कैप्शन भी कमाल का है, जिसमें लिखा है कि जब आप अपनी रिहाई तक के दिनों की गिनती कर सकते हैं तो उल्टी गिनती की क्या जरूरत है.
सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के पोस्ट में लिखा गया कि दिल्ली पुलिस नए साल की बधाई देती है. इस मौके पर हुड़दंगई करने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस “सेल ब्लॉक पार्टी” आयोजित कर रहे हैं. इस पार्टी के ओपनिंग परफॉर्मर ‘ब्रेथएनलाइजर’ हैं. डीजे ‘बक्कल बेल्ट, सेफ्टी फर्स्ट और डिफेंस ड्राइवर्स बैंड और अन्य’ बजाएंगे.
वीआईपी लान्ज की भी व्यवस्था
पोस्ट में आगे लिखा गया कि सभी के लिए वीआईपी लांज की व्यवस्था भी की है. यहां बैठने के लिए जेल, ट्रांसपोर्टेशन के लिए लाल और नीली बत्ती वाली सभी एसयूवी गाड़ियां और सिनेमेटोग्राफी स्पीड कैमरे भी है. वहीं, यदि आपको कोई इस पार्टी में आने वाला दिख जाए तो बस 112 नंबर पर कॉल करें और हमारे साथ मजे करें. पोस्ट में जगह भी बताई गई, जो कि नजदीकी पुलिस स्टेशन बताया गया.
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे
सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर मजे ले रहे हैं. इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि सुपर क्रिएटिव. दूसरे ने लिखा कि ना भाई, तुम्हारी पार्टी में नहीं आना. दूसरे ने पुलिस को सुझाव देते हुए कहा कि हाईवे और रोड पर पेट्रोलिंग करते हुए शहर के पब और बार पर ध्यान देना चाहिए, जिससे लोग ज्यादा पीकर कार न चलाएं और एक्सीडेंट न करें.
इसे भी पढें:-Mahakumbh: महाकुंभ के लिए चलेंगी 3 हजार स्पेशल ट्रेंने, मिलेंगी ये सुविधाएं, इस दिन से करा सकते हैं बुकिंग