Delhi Rains: राजधानी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भीषण बारिश हुई. जिसके वहां की सड़कें पानी से लबालब है. हर तरफ तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिससे लोगों के घरों की गलियां नालियां बनी हुई हैं और उनका घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है.
दिल्ली में बंद रहेंगे सभी स्कूल
वहीं, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां तीन घंटे में 119 मिमी वर्षा हुई, जिसके मद्देनजर दिल्ली सरकार को 1 अगस्त के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश देना पड़ा.
बारिश का रेड अलर्ट जारी
इसके साथ ही आईएमडी ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली में सभी दिशाओं से बादल छा गए हैं, जिससे दिल्लीवासियों जरूरत न होने पर यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. वहीं, आईएमडी ने अपने एक्स पर पोस्ट किया कि “सभी चार क्षेत्रों से बादल दिल्ली में एकत्रित हो गए हैं. अगले दो घंटों में दिल्ली में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र बारिश (3-5 सेमी / घंटा) होने के आसार है.”
इसे भी पढें:- Bihar: नर्सरी के छात्र ने तीसरी कक्षा के बच्चें को मारी गोली, बैग में पिस्टल लेकर पहुंचा था स्कूल