Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मई की शुरुआत मौसम के लिहाज से अच्छी हुई है. बीते दिनों से तापमान में कुछ कमी होने के कारण एसी कूलर की जरूरत नहीं पड़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज धूल भरी आंधी के बाद हल्की बारिश होने के आसार जताए है. वहीं दो दिन से सुहाने मौसम के बाद अब आज फिर से गर्मी बढ़ेगी. फिल्हाल लू चलने की कोई संभावना नहीं है.
Delhi Weather: आज आंशिक तौर पर छाए रहेंगे बादल
गुरुवार की सुबह काफी सुहावनी रही. वहीं दोपहर में धूप खिली लेकिन ठंडी हवाएं भी चलती रही. हवा में नमी का स्तर 17 से 51 प्रतिशत रहा. ऐसे में ही अब शुक्रवार को आंशिक बादल रहने के साथ ही तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. 4 मई को एक बार फिर तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि इस दौरान आंशिक बादल भी रहेंगे. शाम और रात के समय धूल भरी आंधी चलने के बाद हल्की बारिश की संभावना भी है. वहीं स्काईमेट के मुताबिक बीते पांच दिनों से तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है.