Weather Today: सर्दी के प्रकोप से दिल्ली-एनसीआर का हाल बेहाल, IGI पर दर्ज हुई शून्‍य दृश्‍यता

Delhi Weather Today: हर बीतते दिन के साथ दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप भी बढ़ता ही जा रहा है. घने कोहरे और कपकपी वाले ठंड के कारण लोग घरों में ही कैद रहने को मजबूर है. मौसम विभाग के द्वारा शुक्रवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज की सुबह सीजन की सबसे ठंडी सुबह का रिकॉर्ड की किया गया.

आज राजधानी दिल्ली में पारा गिरकर 3.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. यही नहीं ऐसा ही हाल एनसीआर के शहरों का भी है. वहीं, गुरुग्राम में भी पारा 3.9 डिग्री तक गिर गया. वहीं IGI पर दृश्‍यता भी शून्‍य दर्ज की गई.

Delhi Weather Today: यूपी में भी हवाओं ने बढ़ाई गलन

हालांकि यूपी में भी ठंड कुछ कम नहीं है. यहां गुरूवार के दिन हल्की धूप निकली लेकिन हवाओं की कारण गलन लोगों को ठिठुराती रही. पारे में उतार-चढ़ाव के साथ ही करीब 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा ने और भी गलन बढ़ा दी. इसके चलते धूप बेअसर रही. वहीं, तापमान में भी कोई विशेष बदलाव नहीं आया. वहीं, अधिकतम तापमान 17 तो न्यूनतम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़े:-Swami Vivekananda Jayanti: स्‍वामी विवेकानंद के अनमोल विचार, आपको जीवनभर करेंगे प्रेरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *