Farmers Protest: अपनी मांगों के लिए फरवरी से शंभू बॉर्डर पर मोर्चा लगाकर बैठे पंजाब के किसानों अब पैदल दिल्ली जाने का ऐलान किया है. ऐसे में शुक्रवार की दोपहर संगठन से जुड़े 100 सदस्य शंभू बॉर्डर से आगे बढ़े. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से लगाया गए पहला बैरिकोड तोड़ दिया.
इस बीच एक किसान बैरिकेडिंग पर बने शेड पर चढ़ गया है, हालांकि पुलिस द्वारा उसे चेतावनी देकर नीचे उतारा गया. वहीं, इससे पहले कुछ किसान लोहे के जंगले पर चढ़े तो उन पर स्प्रे किया गया जिससे आंखों में जलन होने लगी. ऐसे में किसानों का दावा स्प्रे मिर्ची वाला था.
किसान दिल्ली की तरफ आगे बढ़े
दरअसल शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ रहें किसानों को हरियाणा की तरफ से लगातार रुकने को कहा जा रहा है. ऐसे में किसानों द्वारा दिल्ली मार्च पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिना इजाजत के कैसे जाने दिया जा सकता है? इजाजत ले लें, फिर जाने देंगे.
अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद
इस दौरान किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. साथ ही कहा गया है कि अंबाला के डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में 9 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.