Liquor Scam Case: कथित शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं को राहत मिलते हुए नजर नहीं आ रही है. ऐसे में ही केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की ओर से बड़ा बयान जारी किया गया है. दरअसल, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया है.
Liquor Scam Case: तीन महिने बाद कोर्ट का रूख कर सकते है आरोपी
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि कथित शराब घोटाला मामले में कुछ हाई प्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और यह आरोपी इससमें बाधा डाल सकता है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि कार्यवाही धीमी गति से चल रही है तो आरोपी तीन महीने बाद जमानत के लिए अदालत का रुख कर सकते है.
इसे भी पढ़े:- ECI: लोकसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, इन छह राज्यों के हटाए गए गृह सचिव