Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र शुरू हुए दस दिन से भी अधिक हो गए लेकिन आज तक किसी भी मुद्दें पर स्पष्ट फैसला नहीं लिया जा सका है। संसद की कार्यवाही लगातार हंगामे के भेंट चढ़ते हुए आ रही है। विपक्षी सांसद मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़े हैं। वहीं सरकार ने कहा है कि वह मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार ने ये भी आरोप लगाया कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। वही संसद में हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है।
बैठक से पहले संवाददाताओं से बात करते हुए आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के सांसद मणिपुर के लोगों के आंसू पोंछकर वापस लौट आए हैं….आज विपक्षी सांसद बैठक करेंगे और इस बैठक में मणिपुर के हालात पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के अगले कदम के बारे में जानकारी दी जाएगी।