दिल्ली पुलिस ने 121 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा,शुरु की गई कड़ी कार्रवाई

New delhi: दिल्ली पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने वाले 121 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के माध्यम से उन्हें देश से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को यह जानकारी दी है। 

अवैध प्रवेश कराने वाले संदिग्ध गिरोह की तलाश

अधिकारियों ने बताया कि अवैध प्रवासियों को एक सप्ताह के भीतर ही पकड़ लिया गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मामले में 5 भारतीयों से पूछताछ की गई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने बताया, ‘देश में विदेशी नागरिकों के अवैध प्रवेश और उन्हें ठहराने में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध गिरोह की जांच के लिए नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में भी मामला दर्ज किया गया है।’ 

इस मामले में पांच भारतीयों से पूछताछ

इस संम्बंध में मामले के जांच करने के लिए पांच भारतीयों से पूछताछ की गई है, जिनमें से एक को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 35(3) के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पिछले सप्ताह व्यापक सत्यापन अभियान चलाया, जिसके उपरांत 831 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों को खंगाला गया। वलसन ने कहा, ‘बिना वैध दस्तावेजों के देश में रह रहे 121 व्यक्तियों को पकड़ा है।’ 

प्रावधानों के उल्लंघन, उकसाने के मामला दर्ज

अधिकारी ने कहा कि अवैध प्रवेश और अप्रवासियों के निवास को सुगम बनाने के लिए जिम्मेदार गिरोह की जांच के लिए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के साथ-साथ विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14 (अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए दंड आदि) और 14सी (उकसाने के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

दस्तावेजों के आधार पर जांच

एक विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इसमें शामिल पांच भारतीय अवैध रूप से रह रहे लोगों को संपत्ति किराए पर दे रहे थे। आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और बिजली मीटर कनेक्शन सहित सरकारी दस्तावेजों की कथित जालसाजी की भी जांच कर रही हैं।

संबंधित विभागों को नोटिस जारी

अधिकारी ने कहा कि संबंधित विभागों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। अगर इन जाली दस्तावेजों को बनाने में कोई संलिप्त पाया जाता है तो सरकारी अधिकारियों समेत सभी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जांच की प्रक्रिया अभी  जारी है। 

इसे भी पढ़ें: Monsoon Arrived In India: भारत में समय से पहले मानसून ने दी दस्‍तक, केरल में शुरू झमाझम बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *